Translate

Paytm App क्या है? जानिए पेटीएम का इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें?

 Paytm App: अगर आप भी डिजिटल पेमेंट करने की सोच रहें और एक ऐसे Payment Wallet की तलाश कर है जिसके द्वारा सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन Payment कर सकें तो, हम आपको यहाँ भारत की सबसे बड़ी मोबाइल पेमेंट कंपनी Paytm App के बारे में विस्तार से बताने वाले है। जिसका उपयोग करके किसी को भी सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकते है और इसके अलावा आप पैसे भी कमा सकते है।  


Paytm की शुरुवात एक मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज वेबसाइट के रूप में हुई थी, लेकिन वर्तमान में आप इसके माध्यम से कई तरह के लेनदेन कर सकते है। आपको बता दें की Paytm एक Mobile Wallet होने के साथ एक Bank, और e-Commerce वेबसाइट भी है।

हमारे रोजमर्रा के जीवन में ऐसे कई काम है, जिसे हम पेटीएम की मदद से आसानी से कर सकते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें Paytm क्या है और इसका उपयोग कैसे करे? के बारे में जानकारी नहीं है।

इसलिए हम आपको इस लेख में Paytm App क्या है और पेटीएम कैसे चालू करें? के बारे में विस्तार से जानकारी दें रहें। जिसे पढ़ने के बाद Paytm के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Paytm App क्या है? (What is Paytm App)

Paytm एक ई-पेमेंट मोबाइल वॉलेट और एक बैंक है जिसके माध्यम से आप एक बैंक से दुसरे बैंक में ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। इसके अलावा हम इसका इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, उपयोगी बिल का भुगतान, इन्वेस्टमेंट, इन्सुरेंस, क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट, ऑनलाइन शौपिंग, आदि का पेमेंट कर सकते है।   

Paytm की स्थापन वर्ष 2010 में विजय शंकर शर्मा ने की थी जिसका मुख्यालय नॉएडा, भारत में स्थित है। इसकी शुरुवात एक मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में हुई थी। लेकिन वर्तमान में यह एक बैंक बन चुकी है।

अगर लोकप्रियता की बात करें तो Paytm App भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स (e-Commerce) मोबाइल पेमेंट कंपनी है। जिसके वर्तमान में 35 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। जिसे प्ले स्टोर पर 80 लाख से ज्यादा यूजर्स ने 4.5/5 रेटिंग दी है। और ऐप स्टोर पर 25 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे 4.7/5 रेटिंग दी है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पेटीएम ऐप पेमेंट के लिए कितना सिक्योर है।

Paytm का मतलब क्या है?

Paytm का पूरा नाम (Full Form) “Pay Through Mobile” है जिसका हिंदी मतलब “मोबाइल से पेमेंट” करना है।  

आएये जानते है Paytm का उपयोग क्या है?


पेटीएम का लाभ।

  • एक बैंक से दुसरे बैंक में पेमेंट कर सकते है।
  • किसी भी नेटवर्क का मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
  • इसके माध्यम से हम शौपिंग कर सकते है।
  • घर बैठे ऑनलाइन टिकेट बुकिंग कर सकते है।
  • अपने क्रेडिट कार्ड बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, आदि उपयोगी बिल का भुगतान कर सकते है।
  • म्यूच्यूअल फण्ड, NPS, Stock Market में निकेश कर सकते है।
  • अपने कार, बाइक, हेल्थ, आदि का इन्सुरेंस कर सकते है।
  • अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करे सकते है।

Paytm की मुख्य विशेताएँ।

  • 11 भाषाओँ को सपोर्ट करता है।
  • 24/7 भुगतान करने की सुविधा।
  • UPI आधारित पेमेंट सिस्टम होने से यह 100% सुरक्षित है।
  • Paytm Bank होने की वजह से आप Paytm Debit Card का इस्तेमाल करके किसी भी ATM से पैसे Withdrawal कर सकते है।
  • पेटीएम एक बैंक इसलिए आप किसी भी व्यक्ति से अपने Paytm बैंक में RTGS, NEFT IPMS द्वारा पैसे मंगवा सकते है।
  • Paytm 40 से अधिक UPI Bank को सपोर्ट करता है।
  • आपको प्रति Refer 100 रुपये कमाने का मौका मिलता है।

Paytm App Download कैसे करें है?

पेटीएम एप को डाउनलोड करना बहुत आसान है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है। और यदि आप एक iOS user है तो Apps Store से डाउनलोड कर सकते है।

Download Paytm App

  • Download Paytm App पर क्लिक करें
  • इसके बाद Install बटन पर क्लिक करें।
  • थोड़ी देर में आपके फोन में Paytm App इनस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह से आप Paytm Download कर सकते है। फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद चलिए जानते है Paytm अकाउंट कैसे चालू करते है?

Paytm KYC के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स।

Paytm में KYC करने के लिए अपनों निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

  • PAN Card
  • Voter ID Card / Driving License/ Aadhaar Card
  • Mobile Number (आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए)
  • Email ID

पेटीएम में अकाउंट बनाते समय और KYC करते समय आपके पास ऊपर दिए डाक्यूमेंट्स साथ में होना चाहिए।

Paytm अकाउंट कैसे बनाये? (How to create Paytm account?)

अगर आपने paytm app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लिया है तो Paytm में अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें।

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें।
  • इसके बाद “Create A New Account” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालें और “Create A New Account” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके दिए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे डालकर Submit करें।
  • अब अपना First Name, Last Name और Date of Birth डालकर Create Account पर क्लिक करें।
  • आपका Paytm Account बन गया है।  

अब आप समझ गए होंगे की अपना Paytm Account कैसे बनाते है।

Note: यहाँ अपना बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर डालें। अगर आप कोई दूसरा मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करेंगे तो आपका बैंक अकाउंट पेटीएम से लिंक नहीं हो पायेगा। 

Paytm App में केवाईसी कैसे करें? (Paytm KYC)

अपना Paytm अकाउंट बनाने के बाद, Paytm में KYC करने के लिए निम् स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Paytm Account में लॉग इन करें।
  • इसके बाद “MY Profile Setting” सेक्शन में जांए।
  • इसके बाद “Complete your KYC” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपने राज्य और जिला को सलेक्ट करें।
  • आपके द्वारा डी गयी जानकारी के अनुसार आपको KYC Centers की लिस्ट दिखाई देगी। अपनी सुविधानुसार KYC पूरा करने के लिए किसी नजदीकी KYC Store पर जांए। और साथ में अपने KYC Documents (PAN Card, Voter ID, Driving License, Aadhaar Card) ले जांए।

पेटीएम केवाईसी स्टोर द्वारा केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 48 घंटे में आपका केवाईसी सत्यापित हो जाएगा।

Paytm में अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें?

Paytm से लेनदेन करने के लिए सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है। जिसके लिए निम्न स्टेप्स को ओपन करें।

  • सबसे पहले होम पेज में ऊपर फोटो आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब Payment Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब UPI & Linked Bank Accounts ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Add Bank Account पर क्लिक करें।
  • आपके सामने बैंक की लिस्ट दिखेगी, जिसमे से अपने बैंक को सलेक्ट करें। अगर आपको यहाँ बैंक नाम खोजने में परेशानी हो रही है तो, आप यहाँ बैंक नाम को सर्च भी कर सकते है।
  • जैसे ही हम बैंक को चुनेंगे वैसे ही हमारे मोबाइल नंबर द्वारा बैंक खाते को Verify कर लेगा। अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक नहीं है तो वेरीफाई नहीं करेंगा।
  • इसके बाद आपको अपना UPI ID दिखेगा। आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर Paytm से Link हो जायेगा।

बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद Paytm से लेन देन कर सकते है।

चलिए जानते है, Paytm कैसे चलाया जाता है?

Paytm का इस्तेमाल कैसे करें?

पेटीएम का उपयोग करना बहुत आसान है। जैसे ही आप अपने पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करेंगे, आपको होम पेज दिखाई देगा। जिसमें आपको पेटीएम द्वारा प्रदान की जाने वाली कई तरह की सेवाएं मिलती हैं। जो निम्नलिखित है।

Send Money (From Bank Account या Paytm Wallet)

  • Scan & Pay- अगर आप किसी व्यक्ति को QR Code का इस्तेमाल करके पेमेंट करना चाहते है तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
  • To Mobile- अगर आप मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके किसी paytm यूजर को भुगतान करना चाहते है तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
  • To Self- अगर आप स्वयं के बैंक खाते में पेमेंट जमा करना चाहते है तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
  • Bank A/c- अगर आप किसी के बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें। यहाँ आप UPI ID या Bank डिटेल के साथ पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

My Payment (मेरा पेमेंट)

  • Balance & History- अपने Paytm अकाउंट का बैलेंस और लेनदेन की डिटेल देखने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
  • Paytm Bank- आपके Paytm Bank Account में लॉग इन करने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
  • Paytm Wallet- यहाँ से आप अपने Paytm Wallet में पैसे add कर सकते है।
  • All Services- यहाँ आपको Paytm द्वारा डी जाने सभी Services की सूचि दिखाई देगी।

Recharge & Bill Payment (रिचार्ज और बिल पेमेंट)

Paytm के इस सेक्शन का इस्तेमाल Mobile Recharge, Rent on Credit Card, Book Gas Cylinder, DTH Recharge, Brodband/ Landline Bill, Credit Card Pay, Electricity Bill, आदि के लिए कर सकते है।

Loans & Credit Cards (लोन और क्रेडिट कार्ड )

  • Paytm Postpaid- अगर आप Paytm से Loan चाहते है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करके लोन ले सकते है।
  • Pay Loan- यहाँ से आप LOAN EMI का भुगतान कर सकते है।
  • Free Credit Score- यहाँ से आप अपना Free में Cibil Score की जाँच कर सकते है।
  • EMI Calculator- अगर आप किसी बैंक से Loan लेना चाहते है तो अपनी EMI की जाँच कर सकते है।

Ticket Booking (टिकेट बुकिंग)

अगर आपका कही घुमाने का प्लान है और आप टिकेट बुक करवाना चाहते है तो इस ऑप्शन में आपको Bus Ticket, Flight Ticket, Train Ticket, Movie Ticket, Event Ticket, FASTag Recharge, Metro Ticket, आदि के ऑप्शन मिलते है।

Insurance (बिमा)

यहाँ आपको Bike, Car, Health, आदि का Insurance करवाना के ऑप्शन मिलते है।

Save more with Paytm (पेटीएम के साथ बचत )

इस सेक्शन में आपको Paytm द्वारा प्राप्त Cashback, Gift Card, Paytm First, Coupons & Vouchers की जानकारी मिलती है।  

Shop on Paytm Mall (पेटीएम शौपिंग)

अगर आप Shopping करना चाहते है तो Paytm Mall से आप किफायती दामो में Mobiles, Men’s Fashion, Appliances, Women’s Fashion, Kids Fashion, आदि में Shopping कर सकते है।

इस तरह से आप Paytm का use कर सकते है। आएये जानते है पेटीएम से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते है।

पेटीएम से पेमेंट कैसे करते है?

किसी व्यक्ति को Paytm से पेमेंट करने के लिए Paytm पर आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते है। जैसे- QR Code Scan, UPI ID, Bank Transfer, Mobile Number, आदि। जिनका इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते है। QR Code से भुगतान करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें।

  • सबसे पहले Paytm App खोलें।
  • इसके Scan & Pay पर क्लिक करें।
  • अब जिसे पेमेंट करना चाहते है उसके QR Code को Scan या Upload करें।
  • जिस व्यक्ति को पेमेंट करना चाहते है उसका नाम चेक करें और जितना पेमेंट करना चाहते वह राशी डालें। कर Send पर क्लिक करें।
  • अब अपना Paytm PIN डालकर पेमेंट को कन्फर्म करें।
  • कन्फर्म होते ही आपका पेमेंट हो जायेगा।

इस तरह से आप QR Code की मदद से आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं।    

पेटीएम से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?

अगर आप किसी के बैंक खाते में Paytm के द्वारा डायरेक्ट पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले Paytm App को ओपन करें।
  • इसके बाद Send Money सेक्शन में To Bank A/c ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Enter Bank A/c Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने बैंक की लिस्ट खुल जाएगी जिस बैंक में पैसे ट्रान्सफर करना चाहते उसे सलेक्ट करें। अगर आपको बैंक का नाम खोजने में परेशानी हो रही है तो Search बार में बैंक का नाम टाइप करके सर्च कर सकते है।
  • इसके बाद जिस बैंक खाते में पैसे भेजना चाहते है उसका बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code, अकाउंट होल्डर का नाम, मोबाइल नंबर डालकर Proceed करें।
  • अब जितना अमाउंट ट्रान्सफर करना चाहते है उस Amount को डालें और Proceed करें।
  • अब अपना Paytm PIN डालें और कन्फर्म करें।
  • कन्फर्म होते ही Fund Transfer हो जायेगा।

इस तरह से आप Paytm की मदद से किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। 

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

अगर आप अपना या अपने किसी दोस्त का मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले पेटीएम एप को ओपन करें।
  • अब Recharge & Bill Payment सेक्शन में Mobile Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Prepaid और Postpaid के ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप Prepaid मोबाइल रिचार्ज करना चाहते तो Prepaid सलेक्ट करें। और अगर Postpaid मोबाइल बिल का भुगतान करना चाहते है तो Postpaid को सलेक्ट करें। 
  • इसके बाद मोबाइल नंबर डालें।
  • अब अपना मोबाइल रिचार्ज प्लान चुने और Pay पर क्लिक करें।
  • अब अपना Paytm PIN डालकर कन्फर्म करें।
  • कन्फर्म करते ही आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा।

Postpaid मोबाइल बिल का भुगतान करते समय आपको प्लान सलेक्ट नहीं करने होते है। आपको केवल जितने का बिल है उतना पेमेंट करना होता है।

इस तरह से आप किसी भी मोबाइल नंबर का रिचार्ज और बिल का भुगतान Paytm से कर सकते है।

Paytm Wallet में पैसे कैसे Add करें?

Paytm Wallet में पैसे करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें।

  • सबसे पहले Paytm ओपन करें।
  • इसके बाद My Paytm सेक्शन में Paytm Wallet ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब जितने पैसे Add करना चाहते है उसे Add Money में दर्ज करें।
  • इसके बाद “Proceed to Add Money” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब पैसे Add करने का तरीका चुनें- बैंक अकाउंट, Debit Card, Credit Card, Net Banking या Bhim UPI
  • अब अपने बैंक खाते या कार्ड का विवरण दर्ज करें और सुरक्षित रूप से भुगतान करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे डालकर Verify करें।
  • अब आपके Wallet में पैसा Add हो चूका है।

इस तरह से आप अपने Paytm Wallet में पैसे Add कर सकते है।  

पेटीएम से Electricity बिल का भुगतान कैसे करें?

अगर आप अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री के इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान Paytm से करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भुगतान कर सकते है।

  • सबसे पहले Paytm App को ओपन करें।
  • अब Recharge & Bill Payments सेक्शन में Electricity Bill ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब State सलेक्ट करें।
  • इसके बाद Electtricity Board सलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना K-Number या Cusumer नंबर डालें। और Proceed पर क्लिक करें।
  • अब अपना बिल अमाउंट डालकर Proceed पर क्लिक करें।
  • अब अपना Paytm PIN डालकर भुगतान को कन्फर्म करें। 
  • इसके बाद आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान हो जायेगा।

इस तरह से आप किसी भी इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान घर बैठे आसानी से कर सकते है।

Paytm App का पासवर्ड कैसे बदलें?

अगर आप सिक्यूरिटी के लिए अपने Paytm Account का पासवर्ड बदलना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Paytm ओपन करें।
  • इसके बाद ऊपर फोटो आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब Profile Setting पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Security & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Change Password पर क्लिक करें।
  • अब अपना Current Password डालें।
  • इसके बाद अपना New Password डालें और पासवर्ड को द्वारा टाइप करें।
  • सिक्यूरिटी के लिए सभी Device और Apps लॉगआउट होने के लिए “Log me out from all apps & devices” को चेक करें।
  • इसके बाद Update Password बटन पर क्लिक करें।

इस तरह से आप ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपना Paytm Password Change कर सकते है  

पेटीएम को हिंदी में इस्तेमाल कैसे करें?

भारत की मातृभाषा हिंदी है। इसलिए ज्यादातर लोग हिंदी भाषा में बोलना, लिखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करते है। अगर आप भी अपनी हिंदी भाषा को ज्यादा पसंद करते है और पेटीएम का इस्तेमाल हिंदी में करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Paytm का इस्तेमाल Hindi में कर सकते है।

  • सबसे पहले Paytm ओपन करें।
  • इसके बाद ऊपर फोटो आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब Profile Setting पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Change Language ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपनी हिंदी भाषा को सलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।

इस तरह से आप Paytm को अंग्रजी भाषा से हिंदी भाषा में बदलकर इस्तेमाल कर सकते है।

Paytm App से पैसे कैसे कमाए?

Paytm App से पेमेंट करने के अलावा आप पेटीएम से पैसे भी कमा सकते है। आप निम्न प्रकार से पेटीम से पैसे कमा सकते है।

Refer करके Paytm से पैसे कमाए।

Paytm आपको Refer and Earn Program के तहत आपको पैसे कमाने मौका देता है। अगर आप Paytm App के Refferal link को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, या अन्य लोगो के साथ Share करते है, और कोई व्यक्ति आपके Refferal Link द्वारा Paytm App Join करता है तो आप प्रति Refer 100 रुपये मिलते है।

इस तरह से आप कई लोगो को Paytm Refferal Link शेयर कर सकते है। और पैसे कमा सकते है।

Scratch Card द्वारा Paytm से पैसे कमाए।

अगर आप Paytm द्वारा लेनदेन करते है तो Paytm आपको प्रत्येक लेनदेन पर एक स्क्रैच कार्ड देता है। जिसे स्क्रैच करने पर हमें कई तरह के Shopping offer, Reward Point, Cashback मिलते है।

Cashback एक Real Money होता जो सीधे तौर पर आपके Paytm Wallet में जमा हो जाते है। और आप किसी विशेष प्रोडक्ट की Shopping करके Offer का लाभ उठा सकते है। इसके अलावा आप Reward Point को Gift Card में Redeem करके शौपिंग कर सकते है।

FQA for Paytm App in Hindi

Paytm का मालिक कौन है?

पेटीएम का मालिक विजय शंकर शर्मा है जिन्होंने इसकी शुरुवात वर्ष 2010 में की थी।

Paytm किस देश की कंपनी है?

Paytm एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय नॉएडा में स्थित है।  

निष्कर्ष: पेटीएम क्या है हिंदी में।

दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Paytm App क्या है और पेटीम का इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की पेटीएम से पैसे कैसे कमाए? आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।

आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट Paytm App क्या है और पेटीम का इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें? पूरी जानकारी। हमें कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको हमारा लेख पसंद आये तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।

rating/5
platform/android

Post a Comment

0 Comments

Close Menu